शामली, जून 18 -- शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में बार एसोसिएशन का स्थापना दिवस, स्वर्ण जयंती एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर अरुण कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों पूर्व उपाध्यक्ष यूवपीव टैक्स बार एसोसिएशन पूर्णेन्दु शर्मा, अमरकांत गुप्ता, अनिमेष मित्तल के द्वारा किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष विचित्र विचित्र विजय गुप्ता एडवोकेट एवं महासचिव कदम सिंह सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। विचित्र विजय गुप्ता ने अपने संबोधन में बार एसोसिएशन के प्रति अपने समर्पण पूर्ण निष्ठा एवं, साथी अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, तथा बार और ब...