एटा, दिसम्बर 24 -- बार एसोसिएशन अलीगंज के वार्षिक चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को बार एसोसिएशन अलीगंज के उपाध्यक्ष केपी सिंह यादव ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर ज्ञापन एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह राठौर को सौंपा। ज्ञापन में बार एसोसिएशन अलीगंज ने वार्षिक चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सामान्य सभा की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया था। वरिष्ठतम अधिवक्ता प्रताप सिंह राठौर को चेयरमैन नियुक्त किया गया, जबकि बृजेन्द्र अवस्थी, चन्द्रपाल सिंह यादव, अरविन्द वर्मा एवं मेघ सिंह शाक्य को एल्डर्स कमेटी का सदस्य बनाया गया। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि प्रक्रिया के अनुसार बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। उपाध्यक्ष केपी सिंह यादव ...