बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर। डिस्ट्रिक्ट सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। महासचिव पद के लिए सौरभ रस्तोगी व संयुक्त सचिव पद पर विकास कौशिक का निविर्रोध चुना जाना तय है। 28 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकते हैं। 1 सितंबर को जिला बार हाल में 10 बजे से मतदान प्रारंभ होगा जो 3 बजे तक चलेगा। चुनाव अधिकारी गौरव अग्रवाल एड. ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार तारा सिंह व कृष्ण कुमार राजपूत और उपाध्यक्ष पद पर मौ. आरिफ एवं रामपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महासचिव पद हेतु सौरभ रस्तोगी व संयुक्त सचिव पद पर विकास कौशिक का एकल नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जिनका निर्विरोध चुना जाना तय है। अध्यक्ष पद पर तारा सिंह और कृष्ण कुमार राजपूत के बीच तथा उपाध्यक्ष पद पर मौ. आरिफ एवं रामपाल सिंह के बी...