फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- फिरोजाबाद। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमेन शिव किशोर गौड़ ने कहा कि बार एवं बेंच जनता को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने अधिवक्ताओं के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं हैं, उनका हल कराया जाएगा। नई टीम से पूरे मनोबल के साथ काम करने का आह्वान किया। बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए चेयरमेन शिव किशोर गौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं को मिलने वाली सहायता राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख किए जाने के लिए प्रयासरत है। बार काउंसिल से मिलने वाली सहयोग राशि की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। शासन के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए सभी सभी प्रयासरत है। जिला जज डा.बब्बू सारंग ने कह...