संभल, जून 17 -- संभल। सोमवार को संभल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और नवागत एसडीएम विकासचन्द्र व नायब तहसीलदार बब्लू कुमार के बीच परिचयात्मक वार्ता हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने न्यायालय एवं कार्यालयों में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बार एवं अधिवक्तागण का पूर्ण सम्मान होगा। बार एवं बैंच के आपसी सामंजस्य न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बार अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, डॉ. अमित उठवाल, देवेन्द्र पाल, विजय गुप्ता, शरद भारद्वाज, वसी हसन, गुरुदत्त गुप्ता, अतुल रस्तोगी, विनेश गोयल, महेन्द्र सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, रवि चौधरी, प्रदीप सिंह, अनीस अहमद, मनीष आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...