सुल्तानपुर, जुलाई 4 -- लंभुआ, संवाददाता। भूमि विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर खेत की मेड़ बांधते समय कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। शोर गुल पर बचाने आए अन्य दो लोगों के ऊपर भी उन लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे तीनों को चोटे आ गईं। गंभीर रूप से घायल एक युवक को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने बार अध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राण घातक हमले का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र की जाटूपुर निवासिनी श्रीमती मीनू दूबे ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि तीन जुलाई की सुबह साढ़े नौ बजे वह अपने भतीजे अंश के साथ खेत से चरी काटकर आ रही थी और उसके पति उमेश दूबे अपने खेत में मेड बांध रहे थे। भूमि विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर रवि शंकर उपाध्याय, करुणा शंकर, अरुण उपाध्याय, आनंद तथा भानुमती अपनी निजी कार स...