मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शहर की मरियम फातिमा (1929) स्पेन के बार्सिलोना में बारबेड़ा डिल वैलिस ओपन चेस चैंपियनशिप के बी-ग्रुप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत से मरियम इंटरनेशनल रेटिंग में 60 अंकों की बढ़ोत्तरी कर कैंडिडेट इंटरनेशनल वीमेंस मास्टर नार्म के लिए आगे बढ़ी हैं। अब उनका इंटरनेशनल रैटिंग 1989 हो गया है। उन्हें इंटरनेशनल मास्टर नार्म के लिए 2300 रेटिंग की जरूरत है। शहर के जेल चौक स्थित जमीरन गाछी निवासी शिक्षक इम्तियाज अहमद की पुत्री मरियम की इस सफलता से चेस खिलाड़ियों, मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन (एमडीसीए) और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन (एबीसीए) के अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एबीसीए के सचिव धर्मेंन्द्र कुमार ने बताया कि मुंबई के हेल्प चेस फांउडेशन के अधिकारी अंकित दलाल ने मरियम को बार्सिलोना जाने के लिए प्...