मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। स्पेन के बार्सिलोना (कैथलन) में चल रहे बारबेड़ा डिल वैलिस ओपन चेस चैम्पियनशिप के ए डिवीजन में मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा (1989) आईएम और ग्रैंडमास्टर के बीच शह और मात की दिलचस्प बाजी खेल रही हैं। चार राउंड की बाजी में मरियम को दो बाजी में जीत और दो में हार मिली है। पहले राउंड की बाजी में मरियम ने क्यूबा के आईएम ओबेरन जर्सिया और तीसरी बाजी में स्पेन के आर. जेसस को हराया। उन्हें दूसरी बाजी में इंडिया के नितिन वानखड़े और चौथे राउंड की बाजी में इंडिया के संदीप केवाल्या नगारे से पराजय का सामना करना पड़ा। शहर के जेल चौक स्थित जमीरन गाछी निवासी मरियम के पिता इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के बी डिवीजन में उसने 7.5 अंक हासिल कर ए डिवीजन के लिए क्वालिफाई किया था। इस जीत से मरियम इंटरनेशनल रे...