नई दिल्ली, अगस्त 30 -- तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी जल्दी की न्यू वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज के ट्रेंलर लांच पर डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया का गॉर्जियस लुक नजर आया। लांग फिटेड ड्रेस में तमन्ना तो वहीं बॉल गाउन में रेडी डायना बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। वहीं इस लुक की फोटोज एक्ट्रेसेज ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।बार्बी डॉल सी दिख रहीं डायना पेंटी डायना पेंटी ने ट्रेलर लांच के लिए सॉफ्ट पिंक कलर की टुले ड्रेस को कैरी किया है। हॉल्टर नेक और कॉर्सेट डिजाइन के साथ इस मिडी ड्रेस की खासियत वॉल्यूमनाइज स्कर्ट है। जो डायना की बॉडी पर खूबसूरत दिख रही। वहीं इस ड्रेस को डिजाइनर गौरी एंड नयनिका के कलेक्शन से लिया गया है। जिसे डायना ने मेसी मिड बन के साथ थोड़ा कैजुअल लुक में स्टाइल किया है।ज्वैलरी और मेकअप था स्पेशल सॉफ्ट प...