रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप स्थित एक हेयर सैलून में काम करने वाले बार्बर पर अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे समुदायों की महिला और युवतियों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इसको लेकर रविवार देर शाम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सैलून पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान बार्बर ने विहिप के नगर अध्यक्ष के साथ अभद्रता की। मामले में विहिप ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम विहिप के नगर अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह चौहान कार्यकर्ताओं के साथ दक्ष चौराहे स्थित एक हेयर सैलून पहुंचे। आरोप है कि सैलून के बार्बर क्षेत्र में रहने वाली दूसरे समुदाय की महिला और युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं। इस दौरान अध्यक्ष जोगेंद्र बार्बर से पूछताछ की कोशिश करने लगे। आरोप है कि इस पर बार्बर अपने दो साथ...