महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल बार्डर के पथलहवा गेस्ट हाउस में मंगलवार को एसएसबी के गोरखपुर डीआईजी व बेतिया डीआईजी ने सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर जांच-पड़ताल की। बैठक कर निर्देश दिया। बैठक में कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर भी शामिल रहे। एसएसबी के दोनों डीआईजी ने पथलहवा बीओपी की जांच के बाद सोहगीबरवा पहुंचे। वहां ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बार्डर क्षेत्र में सुरक्षा की जानकारी दिया। अफसरों के ग्रामीणों ने उनकी समस्याएं भी पूछी। ग्रामीणों ने एसएसबी डीआईजी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर सड़क, संपर्क मार्ग, बिजली, पानी, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा, डाकघर, बैंक व नारायणी नदी पर पुल आदि समस्यायों से अवगत कराया। इस दौरान अधिकारियों ने एसएसबी जवानों से बार्डर के साथ सुरक्षा दृष्टिकोण से कुशीनगर व महराजगंज जिले के गांवों मे...