पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत, संवाददाता। जनपद के बार्डर क्षेत्र के गांवों में गायों को सुरक्षित रखने के लिए लंपी वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके लिए पशुपालन विभाग को 31 हजार वैक्सीन की खेप प्राप्त हो गई है, जो जल्द ही अस्पतालों को वितरित की जाएगी। गायों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण किया जाता है, जिससे वह सुरक्षित रह सके। जनपद के बार्डर क्षेत्र के गांवों में गोवंश का पालन बड़े स्तर पर किया जाता है। गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए पशुपालकों को जागरुक किया जाता है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने बताया कि बार्डर फैंसिंग के लिए जनपद को 31 हजार लंपी वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है। इस वैक्सीन को गायों में लगवाया जाएगा, जिससे वह बीमारियों से सुरक्षित रह सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...