शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। भारत पाकिस्तान की तनातनी के बीच गायत्री परिवार घरों में यज्ञ कराने का अभियान शुरू करेगा। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 12 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सुबह 9 से 12 के बीच अपने अपने घरों में लोग स्वयं यज्ञ करेंगे। जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सूरज वर्मा ने बताया कि, 12 मई बुद्ध पूर्णिमा को गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान एक साथ एक समय पर सभी अपने अपने घरों में करेंगे। यज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में वातावरण को शुद्ध करने और मानव मात्र के कल्याण के लिए एवं यह राष्ट्र समूह साधना है। इन दिनों युद्ध चल रहा है, राष्ट्रहित की भावना के साथ बुद्ध पूर्...