लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- गौरीफंटा बार्डर पर डिगनियां के पास से पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए एक कार से तंबाकू, बीड़ी व गुटखा बरामद किया है। पलिया निवासी एक व्यक्ति को भी पकड़ा है। जिसको बरामद माल व कार समेत कस्टम के सुपुर्द किया गया है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बार्डर पर डिगनियां के पास एसएसबी द्वारा पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। तभी एक कार को आता देख उसको रोका गया और चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कार के अंदर से 1300 पैकेट तंबाकू, 520 पैकेट गुटखा, 500 पैकेट तुलसी तंबाकू, 20 पैकेट स्नो पीक तंबाकू, 201 बीड़ी बंडल व 100 पैकेट बहादुर बीड़ी बरामद की गई है। कार चालक ने अपना नाम आदित्य गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम बताया है। जिसको बरामद सामान व वाहन समेत कस्टम पलिया के सुपुर्द किया गया है।

हिं...