लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- गौरीफंटा बार्डर पर स्थित एसएसबी द्वारा दो नेपाली युवतियों की बरामदगी की गई है। दोनों युवतियां अपने अपने घरों से परिजनों को बिना बताए ही भारत आ गईं थीं और बैंगलोर जाने की फिराक में थीं। दोनों युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि एक नेपाली युवती को जहां भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय चेकपोस्ट गौरीफंटा पर जवानों ने मानव तस्करी विरोधी इकाई टीम के साथ पकड़ा गया। वहीं दूसरी के बारे में उसके माता-पिता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि उनकी पुत्री घर से बिना बताए निकलकर बैंगलोर चली गई है। उस को ग्राम ध्यानपुर में स्थित अपने जीजा के घर से बरामद किया गया है। पूरी कार्रवाई में नेपाली एनजीओ मैतई नेपाल तथा भारतीय एनजीओ मानव सेवा संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ...