लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया सहित समस्त सीमा चौकियों में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बल कार्मिकों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के पवित्र रिश्ते को सुदृढ़ किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई। रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान सभी बल कार्मिक मौजूद रहे। इस अवसर पर सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों और स्थानीय नागरिकों के बीच आपसी भाईचारे एवं विश्वास को और प्रगाढ़ बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...