बागपत, मई 11 -- देश की सरहद पर बढ़ रहे तनाव एवं जंग के हालत के बीच पाकिस्तान से आने वाले आइटमों के दाम बढ़ गए हैं। पाकिस्तान से आने वाली विभिन्न तरह के ड्राई फ्रूट एवं लाहौरी नमक की कीमतें तेजी से उछल गई है। जिसके चलते आम ग्राहकों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ कारोबारी संबंध समाप्त कर दिए हैं। इसी के साथ पाकिस्तान से होने वाला आयात और निर्यात बंद हो गया है। जिसका सीधा असर किराना कारोबार पर पड़ने लगा है। पाकिस्तान से देश में लाहोरी नमक के अलावा छुआरा, अंजीर और खजूर जैसे ड्राई फ्रूट का बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है। जो कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते बंद हो गया है। अब पाकिस्तान से इन उत्पादों की आवक बंद हो जाने के चलते सैंदा नमक और छुआरा...