लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- नेपाल बॉर्डर पर बरसोला गांव की एक किराना की दुकान से नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री की जा रही थी। सूचना पर औषधि निरीक्षक ने एसएसबी अधिकारियों के साथ छापा मारा। करीब 70,000 की दवाएं बरामद की गईं। दवाओं को सीज करते हुए तीन सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि शनिवार को उन्होंने तिकुनिया थाना के बरसोला गांव स्थित लालता प्रसाद पुत्र लक्ष्मी नारायण की किराना की दुकान पर छापा मारा। यहां से नारकोटिक्स सहित अंग्रेजी दवाएं बिक्री की सूचना पर जांच की गई तो दुकान से नारकोटिक्स दवाएं बरामद हुईं। छापामारी के दौरान उनके साथ 70वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारी व टीम मौजूद रही। दुकान में रखी मिलीं दवाओं को सीज किया गया। इनमें से तीन दवाओं के सैम्पल भरकर ...