महाराजगंज, अप्रैल 22 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के सीमावर्ती गांवों व कस्बों में चीनी की तस्करी बेखौफ तरीके से जारी है। खनुआ, केवटलिया, भगवानपुर, शेख फरेंदा, हरदी डाली, सुंडी व बोगडी घाट जैसे इलाकों से प्रतिदिन सैकड़ों बोरी चीनी नेपाल भेजी जा रही है। खास बात यह है कि यह तस्करी मुख्य मार्गों के बजाय पगडंडी रास्तों से की जा रही है, जिससे तस्करों पर शिकंजा कसना सुरक्षा एजेंसियों के लिए मुश्किल हो गया है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह तस्करी कस्टम और पुलिस की मिलीभगत से हो रही है। आरोप है कि कुछ सुरक्षाकर्मी तस्करों से राजस्व के बजाय निजी वसूली कर उन्हें तस्करी की खुली छूट दे रहे हैं। यही कारण है कि अब तस्कर मोटरसाइकिल व पिकअप वाहनों से खुलेआम चीनी की खेप सरहद पार कर रहे हैं। खनुआ व केवटलिया सीमा पर तो हालात ...