लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। नेपाल बार्डर के 62 गांवों के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी एसएसबी कराएगी। इसके लिए गांव-गांव एसएसबी चौपाल लगाएगी। युवाओं को राष्ट्रविरोधी तत्वों से सतर्क रहने और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बार्डर के गांवों में रहने वाले युवाओं को वोकेशनल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिससे युवा रोजगार से जुड़ें। बार्डर के युवा अवैध गतिविधियों से दूर रहकर रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त करें, इसके लिए एसएसबी पहल कर रही है। सीमा की सुरक्षा के साथ ही एसएसबी सामाजिक चेतना का अभियान भी चला रही है। नेपाल सीमा की सुरक्षा में 70वीं वाहिनी एसएसबी व तृतीय वाहिनी एसएसबी लगी है। इसमें खीरी व बहराइच जिले के गांव जुड़े हैं। नेपाल से मैत्री सम्बंध होने के कारण दोनों देशों के सुरक्षा कर्मी संयुक्त रूप से सीमा ...