बेगुसराय, फरवरी 2 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो भीठा में स्थानीय मजदूर निरंजन यादव के बड़े पुत्र करीब 17 वर्षीय राहुल कुमार के सिर में गोली मार हत्या करने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एक फरवरी को हुई घटना के बाद शाम में एसपी मनीष ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की। घटनास्थल पर फोरेंसिक विभाग की टीम भी अनुसंधान कर रही है। दूसरी ओर तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद और फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हुआ है। वहीं, उक्त छात्र की हत्या के मामले में दो लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है जिसमें एक बालिग औ...