बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- गढ़हरा (बरौनी),एक संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला बारो मध्य विद्यालय के 150वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को विद्यालय परिवार की ओर से भव्य सांस्कृतिक सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन बरौनी बीईओ सुभाष कुमार ने किया। बीईओ ने कहा कि सन 1875 में स्थापित इस प्राचीन काल के विद्यालय में पढ़े विभूतियों को नमन करता हूं जिन्होंने देश दुनिया में अपनी पहचान से जिला को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार इस विद्यालय को उत्क्रमित करने की मांग की जा रही है। इस विद्यालय को अपग्रेड करने की दिशा में प्रखंड से जिला तक कार्रवाई की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही यह विद्यालय हाई स्कूल में तब्दील हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को एक मॉड...