बेगुसराय, सितम्बर 29 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बारो बाजार में सड़क पर बह रहे नाला के गंदा पानी से गुजरते हुए श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाने को मजबूर हैं। गढ़हरा बारो मुख्य सड़क पर ही अर्द्धनिर्मित नाला का गंदा पानी वर्षों से बह रहा है। लोगों ने बताया कि बारो क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक गैरमजरुआ जमीन पर गड्ढा है जिसका कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। यदि उसकी उड़ाही करा दी जाए तो नाला के गंदा पानी के निकास की व्यवस्था हो जाएगी। तेघड़ा प्रखंड से जुड़े बरौनी नगर परिषद के वार्ड संख्या 29 और 30 में ज्यादा परेशानी है। वहीं, सड़क अतिक्रमण के मामले में बताया जाता है कि बारो बाजार के दुकानदार फुटकर विक्रेता से पैसा लेकर अपनी दुकान के आगे दुकान लगवाते हैं। इससे सड़क संकीर्ण हो गयी है। कई लोगों की दुकान की बिल्डिंग सड़क से बिल...