बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बारो फीडर अंतर्गत बारो बाजार समेत जुड़े इलाके के लोगों में बिजली वितिरण की लचर व्यवस्था से रोष व्याव्त है। जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया मो. जफर आलम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, बरौनी से वर्तमान समय में ही सुदृढ़ व्यवस्था करने की मांग की है। समाजसेवी प्रमोद सिंह, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर, मो. दिलशाद, पंकज राय, शशि कुमार, मुकेश ठाकुर, संतोष आर्य, विष्णु जगनानी आदि ने कहा कि बैंक रोड में केबल का कार्य पूर्ण नहीं होने से व्यवसायियों में रोष है। इस फीडर में विभिन्न स्थानों पर लोहा का पोल लगा हुआ है। बारो बाजार में नंगा तार मौत को आमंत्रित कर रहा है। बरसात एवं अन्य दिनों में करंट का प्रवाह होता है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। एक पोल से दूसरे पोल की दूरी ज्यादा होने के कारण नंगा तार...