बेगुसराय, अगस्त 3 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बारो बाजार चौक से निपनिया व बरौनी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बरसात के दिनों में पूरी तरह से जलमग्न रहता है। राहगीरों को घुटने तक जमे पानी में आवागमन करने को मजबूर होना पड़ता है। ई-रिक्शा का चलना ठप हो जाता है। वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर, वार्ड पार्षद मो. दिलशाद, वार्ड पार्षद रंजना देवी, पंकज राय, मो. मोबिन अंसारी आदि ने बताया कि सड़क किनारे बना नाला काफी ऊंचा है और सड़क का तल नीचे है। इसी कारण पानी का बहाव नहीं हो पाता है। इस कारण कई दिनों तक जलजमाव बना रहता है। लोगों ने तेघड़ा के एसडीएम व बरौनी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी से इस मामले में कारगर पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...