भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज तीन की एक नजर खबर बारे गांव में सब्जी तोड़ने जा रही तीन महिलाए मारपीट में घायल, घायल तीनो महिलाओ का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बारे गांव में सब्जी तोड़ने जा रही तीन महिलाओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । यह घटना रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी बल्ली राम की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी तथा 20 वर्षीय उनकी पुत्री संगीता कुमारी और 35 वर्षीय बहु रविता देवी बताई जाती है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि हमारी बहु रविता देवी सब्जी तोड़ने के लिए जा रही थी। तभी गांव के अपने पटीदार के लोगों ने बोलबाजी करने लगे। जब विरोध किया गया तो 8 की संख्या में आए लोगों ने लाठी व डंडा से मारपीट कर गंभीर ...