भभुआ, अप्रैल 27 -- बारह साल पहले दिल में छेद होने से विद्युत की और आज छोटे बेटे की हो गई मौत चारों युवकों में किसी की नहीं हुई थी शादी, वीरेंद्र रात में आया और सुबह हो गई मौत (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बारे गांव निवासी बस चालक मनोज कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह के घर का चिराग बुझ गया। इनके बड़े बेटे आदित्य उर्फ विद्युत सिंह की मौत 12 साल पहले हो गई थी। उसके दिल में छेद था दिल्ली के एम्स में इलाज कराने के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। रविवार को उसके छोटे भाई आदर्श कुमार की परसियां गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आदर्श बारे के पंडित देवनाथ प्लस टू स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। मंटू ने बताया कि इसी पर भरोसा था, पर इसने भी हमें मझधार में छोड़ चला गया। बुढ़ापे की लाठी बनने के लिए उसे अफसर बनाने का सपना देखा था।...