लातेहार, नवम्बर 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बारेसांढ़ निवासी आदर्श कुमार का ट्रैक्टर बीती रात्रि अज्ञात लोगों ने जला दिया। घटनास्थल थाना से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस संबंध में आदर्श कुमार ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराई है। आदर्श कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे उनकी गाड़ी घर के बाहर कुछ दूरी पर लगा हुआ था। रात में एक महिला ग्रामीण ने फोन कर बताया कि ट्रैक्टर में आग लगा दी गई है। सूचना पाकर घर के बाहर निकला तो देखा कि ट्रैक्टर जल रहा है। जिसके बाद आसपास के लोगों को सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया था। उन्होंने आशंका जताई है कि गांव के ही कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगा दिया है। आदर्श कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर सकील अहमद कोटाम गारू निवासी से एग्रीमेंट पर लिया था ,...