रांची, नवम्बर 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की बारेन्दा पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शुक्रवार को विभिन्न विभागों के 898 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से कई आवेदनों पर मौके पर कार्रवाई की गई। विधायक अमित महतो ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाना अधिकारी और कर्मचारियों का दायित्व तथा चुनौती दोनों है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा आवेदन पर पहल करने से गांव की समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी और यह कार्यक्रम अधिकारियों की इच्छाशक्ति की परख करता है। कार्यक्रम में आवास योजना से संबंधित सबसे अधिक 130 आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल और जॉब कार्ड भी बांटे गए। इसके साथ ही वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन योजना के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र भी लाभुकों को दिए गए। लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, लगान रसीद क...