शाहजहांपुर, अक्टूबर 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। दीपावली के त्योहार पर जिले के विभिन्न इलाकों में पटाखा जलाने के दौरान झुलसने के हादसे हुए हैं। इसमें तीन बच्चे समेत कुछ लोग हैं। हादसे के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां सभी हालात स्थिर बताई जा रही है। दीवाली के त्योहार पर जब सभी पटाखे छुडाने में मस्त थे वहीं निगोही क्षेत्र के बलेली गांव के तीन बच्चे बारूद भरते समय गंभीर रूप से झुलस गए। यह बच्चे हाथ से चलाने वाली हथौड़िया में गोला ओर बारूद भर रहे थे। उसी दौरान सचिन, ललित और रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी बच्चे 10 से 14 साल के बीच के हैं। बारूद में धमाका होने की जानकारी के बाद परिजनों ने सभी तीनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बच्चों के परिजनों ने बताया कि पटाखों की बारूद भरते समय तेज धमाका हो गया। जानकारी ...