औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया बाजार में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि एक किशोर ने उनकी बेटी की हत्या की है। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी की शादी इसी गांव में है और वह पपीता व अन्य सामान देने उसके घर गई थी। काफी देर तक बेटी घर न लौटने पर उन्होंने फोन किया, लेकिन न भतीजी का फोन लगा न उसके ससुराल का। बाद में दुकान वाले से संपर्क किया, जो आरोपी के पिता की दुकान था। उन्होंने कहा कि दुकान पर कोई बच्चा नहीं है, नहीं तो भेज कर बात करा देते। भतीजी के भाई से भी संपर्क किया गया, लेकिन चार बार फोन करने पर भी उसने कॉल नहीं उठाया। परिजन लड़की को तलाशते हुए आरोपी के घर गए, जहां उसकी मां और बहन ने बताया कि वह मदरसा में नमाज पढ़ने गया है। शाम को किशोरी घर के पास अचेत अवस्था में पड़ी ...