फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल और केएल मेहता दयानंद स्कूल में चल रही राज्य स्तरीय रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला वर्ग और युगल और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले कराए गए। फरीदाबाद की बारुणि परसवाल शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे, जबकि 26 जून को केवल फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। महिला वर्ग में मेधावी ने जीत हासिल महिला वर्ग में फरीदाबाद की मेधावी नागर ने गुरुवार को रिद्धम यादव को 21-9, 21-8 से हराकर जीत की शुरुआत की। सिरसा की इशु मलिक ने फरीदाबाद की छवि यादव को 21-12, 1-15 से, सोनीपत की साक्षी गहलावत ने फरीदाबाद की अनन्या नेगी को 21-15, 21-18से और पंचकूला की रुचि चहल ने सोनीपत की आपूर्वा को 21-...