पिथौरागढ़, अगस्त 17 -- कनालीछीना। क्षेत्र के देवलथल में बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय ने 12वीं ऑनलाइन पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया। रविवार को हुए कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय प्रभारी करन तिवारी ने किया। परिचर्चा का विषय कैसे हुआ पुस्तकों से लगाव,क्या आया जीवन में बदलाव था। परिचर्चा में देश-प्रदेश के अनेक लेखक,पाठक,शिक्षक और युवा जुड़े। जिसमें मनोहर चमोली ने कहा कि किताबें हमें सहिष्णु बनाती हैं और सोचने-समझने का संतुलित दृष्टिकोण देती हैं,दिनेश कर्नाटक ने साझा किया कि किताबों ने ही जीने का साहस और समय को समझने की दृष्टि दी,दिनेश भट्ट ने माना कि किताबों ने अवसाद से बाहर निकाला और समाज से जोड़ने की दृष्टि दी,पूरन बिष्ट के अनुसार पढ़ना जरूरी है लेकिन असल बदलाव जीवन के कर्म से आता है। इसी प्रकार कई लेखकों,शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखें। का...