जमशेदपुर, फरवरी 8 -- बारीडीह हाई स्कूल में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित रैली निकाली गई। मॉर्निंग की असेंबली में कक्षा 1 से लेकर 10 तक के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित कई नियम बताए गए। इसके अलावा स्टैंडर्ड 7 के बच्चों के द्वारा एक रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियम के लिए जागरूक करना था। यह कार्यक्रम सेफ क्लब एवं इंटरेक्ट क्लब के द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता हलदर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...