रांची, मार्च 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारीडीह गांव में सोमवार को फैमली केयर फॉर्मा का उद्घाटन समाजसेवी एतवा उरांव और बसंती देवी ने किया। वहीं तीन मार्च से 10 मार्च तक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। समाजसेवी एतवा उरांव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में फैमिली केयर फॉर्मा मील का पत्थर साबित होगा। क्षितिश कुमार राय ने कहा कि क्षेत्र में नर्सिंगहोम की कमी महसूस हो रही थी जो अब दूर हो जाएगी। 24 घंटे सेवा प्रदान करनेवाला फैमिली केयर फॉर्मा में बेहतर इलाज मिलेगा। वहीं संचालिका संगीता खलखो ने बताया कि फैमिली केयर फार्मा में चार डॉक्टर जिनमें डॉ सनल सोनू बरवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ समिता तिर्की, जेनरल फिजीशियन डॉ अविनाश कुमार सिंह और डॉ गंगेश होंगे। मौके पर ग्राम प्रधान बिरसा उरांव, धनंजय कु...