रांची, जून 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारीडीह गांव स्थित पड़हा जतरा मैदान में शनिवार को 12 और 21 पड़हा संचालन समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिनी पड़हा जतरा समारोह के पहले दिन प्रखंड में पारंपरिक पड़हा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और इसके महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से एक दिनी कार्यशाला सह विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यकम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पड़हा राजा, दीवान, कोटवार के पड़हा समाज के लोग और बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यशाला में आदिवासी समुदायों में सदियों से चली आ रही पारंपरिक स्वशासन प्रणाली पड़हा व्यवस्था की वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर गहन विमर्श किया गया। विचार गोष्ठी के दौरान संरक्षक डॉ दिवाकर मिंज ने पड़हा व्यवस्था के ऐतिहासिक महत्व, उद्भव, विकास और विभिन्न कालों में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।...