जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसका उद्देश्य प्रखंड और मंडल स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रियता बढ़ाना रहा।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड स्तर पर नए लोगों को संगठन से जोड़कर जनहित के मुद्दों पर आंदोलन के जरिए समाधान का प्रयास जरूरी है। साथ ही मंडल अध्यक्षों से कहा गया कि वे संगठन सृजन अभियान के तहत कमिटी का विस्तार करें, नए सदस्यों को जोड़ें और समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ खड़े हों। बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे संविधान बचाओ अभियान, जातीय जनगणना, और सेना के शौर्य सम्मान अभियान को मजबूती ...