जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- बारीडीह बाजार में शनिवार की शाम आपराधिक प्रवृत्ति का एक युवक हाथ में तलवार लेकर सड़क पर उत्पात मचाने लगा। उसका नाम राजेश गिरि है, जो कई बार विवादों में रह चुका है। उसने बाजार में कई दुकानदारों पर तलवार से हमला करने की कोशिश की, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना के विरोध में दुकानदारों ने एकजुट होकर सिदगोड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राजेश गिरि और उसके सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे दुकानें बंद कर मामला उपायुक्त तक लेकर जाएंगे। मामले में जुगसलाई निवासी मुरारी भार्गव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वे साढ़े तीन बजे पूजा सामग्री की आपूर्ति के लिए बारीडीह बाजार पहुंचे। तभी अचानक राजेश गिरि शराब की बोत...