रांची, जून 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सेमरा गांव में रविवार को 12 साल में एक बार होनेवाले दो दिनी वार्षिक 12 वर्षीय संगी भईयादी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सेमरा गांव स्थित अखरा स्थल से ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाली जो बारीडीह पहुंची। यहां संगी गांव बारीडीह गांव के ग्रामीणों ने सेमरा गांव के ग्रामीणों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद दोनों गांव के संगी भाई परंपरागत नाच-गान करते हुए अखरास्थल पर पहुंचे, जहां रात में सामूहिक भोज के बाद बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि यह महोत्सव 12 साल में एक बार मनाया जाता है जो जनजातीय क्षेत्र में संगी शब्द की महिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की प्रेरणा देता है। यह महोत्सव हमारी विरासत है जिसे सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है। समारोह रविवार को संगी गांव बारीडीह से सेमरा गांव के ग्रामीणों...