जमशेदपुर, फरवरी 19 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा स्थित दुकान में शराब देने से मना करने पर स्थानीय निवासी सुमित सिंह ने दुकान पर पथराव कर दिया। इसमें दुकान में मौजूद विनय कुमार को चोट आई। घटना रविवार देर रात की है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि आरोपी अक्सर दुकान में जाकर रंगदारी मांगता था। दुकानदार के साथ उसका विवाद होता रहा है। रविवार को मामला बढ़ने के बाद उसने पथराव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...