जमशेदपुर, फरवरी 17 -- परसूडीह के बारीगोड़ा में रविवार को शराब के नशे में धुत युवकों के हंगामा और बाजार समिति के अध्यक्ष के साथ मारपीट के बाद दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया और रोड जाम कर रंगदारी मांगने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बाजार की करीब 100 दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों ने रेलवे फाटक को जाम कर दिया और वाहनों को रोक दिया। दुकानदारों का आरोप है कि बारीगड़ा में एक सरकारी शराब की दुकान है। इसी शराब दुकान में रविवार दोपहर कुछ युवक आए। उनका नेतृत्व सुमित सिंह उर्फ मुन्न छू नामक कर रहा था। उनलोगों ने शराब पीने के बाद बाजार में हंगामा शुरू कर दिया। इसका विरोध करने जब बाजार समिति के आशुतोष सिंह व अन्य लोग पहुंचे तो उनके साथ उन युवकों ने मारपीट कर दी। जब सभी दुकानद...