जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- परसूडीह थाना अंतर्गत बारिगोड़ा देवगम टोला में दीवार के नीचे दबकर दस माह के आशीष करुआ की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन लक्षिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां आशीष को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, लक्षिता का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, लक्षिता दीवार के पास अपने छोटे भाई आशीष के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी के यहां सीमेंट उतारते समय एक मालवाहक टेंपो ने बैक करते हुए दीवार में टक्कर मार दी। टक्कर से दीवार गिर गई और दोनों बच्चे नीचे दब गए। घटना के समय आशीष की मां घर पर नहा रही थीं और पिता मजदूरी पर गए हुए थे। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के पिता सुखराम करूवा लाफार्ज कंपनी में ठेका मजदूर हैं। परिजनों ने आरोप...