लातेहार, जुलाई 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में लगातार भारी बारिश होने से मक्का, अरहर,तिल आदि फसल की पांच प्रतिशत भी बोआई नहीं हो पाई है। बारिश से खेती प्रभावित होने से किसान काफी चिंतित हैं। बारिश ने खासकर किसानों को भारी परेशानी में डाल दिया है। बारिश के कारण वह मकई, अरहर,धान आदि की खेती नही कर पा रहे हैं। लगातार बारिश होने से खेत मे पानी बह रहा है।खेत पूरा गीला हो गया है। ऐसे में किसी फसल की बोआई नही हो पा रही है। किसानों का कहना है कि कई दिन बारिश होने के बाद बीच मे तीन दिन बारिश थमी तो खेत को फसल बोआई के लिए तैयार किया गया। कम से कम दो दिन और बारिश नही होती तो किसान मकई, अरहर आदि की बोआई और धान का बिहन वह कर लेते, लेकिन इधर फिर लगातार बारिश हो रही है। किसान बारिश के बीच किसी तरह धान का बिहन कर रहे हैं ,लेकिन मकई, अरहर, आदि फसल की...