भभुआ, मई 27 -- जून माह से कैमूर के पर्यटन स्थलों की सैर करने आ सकते हैं पर्यटक तेल्हाड़ कुंड, करकटगढ़, मुंडेश्वरी, जगदहवां डैम पर बरसात में बढ़ेगी भीड़ (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। मौसम में बदलाव आने और बीच-बीच में रिमझिम, बूंदाबांदी व झमाझम बारिश होने से पहाड़ व जंगल क्षेत्र में हरियाली बढ़ने लगी है। प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम स्थित शुकुल मडै़या पहाड़ी की हरियाली दिखने लगी है। इससे जहां गांव की प्राकृतिक छंटा बढ़ने लगी है, वहीं पहाड़ से आने वाली गर्म हवा से भी लोगों को राहत मिलने लगी है। हरियाली बढ़ने से कैमूर के पहाड़ व जंगल से घिरे तेल्हाड़ कुंड, करकटगढ़, मुंडेश्वरी, जगदहवां डैम आदि जगहों पर बरसात में पर्यटकों की भीड़ बढ़ सकती है। वैसे तो इन स्थलों पर लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं। बताया जाता है कि भगवानपुर गांव के पश्चिम तरफ नदी और कैमूर की पह...