भागलपुर, अक्टूबर 31 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ल्रगायी गयी धान की फसल दो दिनों से हो रहे रिमझिम बारिश होने से धान की फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है। बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बाजार से लेकर गांव की सड़कें पर जलजमाव और कीचड़मय हो गई है। जिससे छोटे वाहन, पैदल भी चलनेवाले राहगीरों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। सबसे अधिक धान की फसलों का खासा नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि बारिश होने से खेतों में धान की फसलों को गिरा दिया। जो किसान धान की फसल काटकर खेत में रखा था वह पानी में डूबने से बर्बाद हो गया है।एक ओर मौसम की मार तो दूसरी ओर एक के बाद एक बीमारी लगने से धान की फसल को नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि लगातार कई वर्षों से एक के बाद एक प्रकृति की मार से किसानों की कमर टूट गयी है। ...