चतरा, जुलाई 22 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा पंचायत के मेदवाडीह गांव निवासी संतोष भारती पिता ननकू भारती का घर का दीवाल बारिश होने के कारण गिर गया। संतोष भारती ने बताया कि वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऐसे स्थिति में घर का मरम्मत कर पाना संभव नहीं है।संतोष भारती ने अंचलाधिकारी से क्षतिपूर्ति को लेकर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि मजदूरी से होने वाली सीमित आय से परिवार का मुश्किल से भरण-पोषण हो पाता है, ऐसे में घर की मरम्मत के लिए अतिरिक्त मदद की आवश्यकता है। बारिश में घर गिरा, रहने में परेशानी सिमरिया प्रखंड के बन्हे पंचायत के नावाडीह लोबगा गांव निवासी बुटाली गंझु का कच्चा मकान बारिश में गिर गया। जिससे भुक्तभोगी परिवार को रहने में परेशानी हो रही है। घर गिरने से घर में रखा, चावल, गेहूं, प्याज आदि खाद्य सामग्री के साथ बर्तन...