बिजनौर, अगस्त 5 -- सोमवार की दोपहर भारी बारिश में थाने के मुख्य द्वार के सामने वर्षों पुराना वट वृक्ष बरगद का पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ की जड़ें जमीन से उखड़ गई। पेड़ के अचानक गिरने से सड़क पर अफरा तफरी मच गई। आसपास खड़े लोगों ने भाग कर जान बचाई। गनीमत यह रही कि उस समय पेड़ के नीचे कोई नहीं था जिससे कोई हानि नहीं हुई। सोमवार की सुबह से ही नगर में भारी बारिश हो रही थी। थाने के बाहर मुख्य द्वार के दोनों ओर वर्षों पुराने बरगद के दो पेड़ खड़े हैं। दोपहर के समय अचानक एक पेड़ जमीन से उखड़ गया और सड़क पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। वरिष्ठ नागरिक बताते हैं कि यह अंग्रेजों के जमाने में जब किरतपुर में थाने की स्थापना हुई तब अंग्रेजों और मौहल्ला काजियान निवासी हाफिज शफाअत अली सिद्दीकी के बड़े बूजुर्गों एंव गणमान्य लोगों ने था...