हाजीपुर, जून 30 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड में पिछले कई दिनों से बारिश के आसार नहीं दिख रहे थे। किसान व आम लोग निराश हो चुके थे। किंतु रविवार व सोमवार को बारिश होते ही किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। खेतों में लगी धान के बिछड़े सूखने लगे थे। जिन किसानों ने मक्के की बुवाई की थी, अंकुरित होने के बाद बारिश नहीं के कारण मुरझाने के कगार पर थे। इससे किसानों के ललाट पर चिंता की लकीरों उभर आई थी। वही भदई फसलों की बुवाई में भी विलंब हो रहा था। इधर सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे थे। लेकिन चार दिनों के बाद बारिश होने पर किसानों के बीच रौनक लौट आई है। किंतु रविवार व सोमवार को जमकर हुई बारिश से खेतों में जल जमाव भी हो गया है। जिसके कारण किसान अभी अन्य फसलों की बुवाई नहीं कर पायेंगे। राजापाकर-02-सोमवार को बारिश होने से खेत खलिहान में भरे पानी।...