गंगापार, मई 29 -- उरुवा विकास खंड क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। गर्मी से पीड़ित लोगों को जहां राहत मिली,वहीं खेतों में मवेशियों के चारे की भी उम्मीद जगने लगी। गुरुवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश होने से अधिकांश इलाकों में तापमान में कमी आ गई और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गयी। वही किसानों को धान की नर्सरी डालने के लिए खेत की जुताई कर क्यारी तैयार करने में आसानी होगी। क्षेत्र के किसान राजा पांडेय हुल्का,अभय राज सिंह सिकटी,उमेश मिश्र समोगरा, जितेंद्र सिंह बसैनपुर तथा रामनगर के जगदीश सिंह ने बताया कि निजी नलकूप,पम्पिंग सेट वाले किसानों ने धान की नर्सरी डालने के लिए खेत तैयार कर रखा है,लेकिन नहर के पानी पर आश्रित किसान धान की नर्सरी डालने के लिए अभी तक खेत नही तैयार कर पाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...