बहराइच, मई 21 -- चर्दा संवाददाता। चर्दा, जमोग़, बरवलिया, अगैय्या, बाबाकुट्टी, निविया चौराहा देवरा चौराहा नथुनिया चौराहा वीरपुर, सहित जंगल के किनारे के गांव में बुधवार सुबह झमाझम बरसात हुई जिससे आम आदमी के साथ किसानों के चेहरा पर खुशहाली है। किसान महेश प्रसाद चौरसिया सनत कुमार निवासी बिलासपुर किसान दयाशंकर वर्मा, ओमप्रकाश निवासी पुरैनी, छबिलाल सोनकर, लियाकत अली, निवासी पुरैनी जलालपुर निवासी पूर्व प्रधान राधेश्याम वर्मा, रामसूरत, आदि का कहना है कि अगली खेती के लिए तैयारी में धीरे-धीरे बड़े उत्साह के साथ जुटने की तैयारी कर रहे हैं पानी गिरने से खेतों में हल लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...